कुरसठ कस्बा और नगर पंचायत भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के उन्नाव जिले में है । 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार कुरसठ की जनसंख्या 6,030 थी । कुल जनसंख्या में 52% पुरुष और 48% महिलायें है। कुरसठ की औसत साक्षरता दर 42% है जोकि राष्ट्रीय औसत साक्षरता दर से कम है। हम नगर पंचायत कुरसठ के सभी सदस्य गण आपका अपनी अधिकारिक वेबसार्इट पर स्वागत करते हैं। यह वेबसार्इट नगर पंचायत कुरसठ की सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी संबंधित पहल का एक भाग है। यह वेबसार्इट मुख्यत: कुरसठ नगर के निवासियों को विभिन्न लाभप्रद सेवाओं को उपलब्ध कराने की ओर हमारी एक सामूहिक पहल है।